Azamgarh News In Hindi : आजमगढ़ के विकास भवन में तब हड़कंप मच गया, जब विकाश भवन के दूसरे मंजिल से डीसी अचानक चककर खा कर घिर गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आजमगढ़ के विकास भवन में अचानक अफरा तफरी मच गयी , जब मनरेगा भवन के दूसरे मंजिल से वहां के डीसी अचनाक गिर गये। आनन फानन में उन्हें शहर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताया है। फ़िलहाल इलाज चल रहा है ऐसा डॉक्टरों का कहना है।
यूपी के आजमगढ़ जिले में अभी हालही में डीसी के पद पर चंद्रशेखर प्रसाद ने अपना कार्य भर सम्हाला था। जब से उन्होंने ये पद सम्हाला तब से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी। चंद्रशेखर प्रसाद कई दिनों से अवकाश पे थे तबीयत को लेकर। शुक्रवार को जब चंद्रशेखर प्रसाद कार्यालय की सीढिया चढ़ रहे थे , दूसरी मंजिल पर पहुंच कर अचनाक चक्कर आने की वजह से खुद को न संभल न पाने की वजह से भवन की दूसरी मंजिल से निचे गिर गए। घटना के बाद से परिसर में हड़कंप मच गया।