कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने महात्मा गांधी का भजन का ट्वीट कर राम मंदिर भूमिपूजन पर सभी को शुभकामनाएं दी

187
Manish Tiwari
FILE PHOTO

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारी पूरी हो गई है और कल यानी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. भूमिपूजन पर कांग्रेस ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने महात्मा गांधी का भजन का ट्वीट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘रघुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम. सीताराम सीताराम,भज प्यारे तू सीताराम. ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सब को सन्मति दे भगवान. राम मंदिर के भूमि पूजन पर सभी देश वासियों को और सभी श्रद्धालुओं को कोटी कोटी बधाई.’

इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यस के मुहूर्त को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने 5 अगस्त को अशुभ मुहूर्त होने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास को टालने की अपील की थी. दिग्विजय सिंह ने सोमवार को किए गए ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, ‘भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हजारों वषों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए. मैं मोदी जी से फि र अनुरोध करता हूं कि 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here