तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला: ‘डर कर भाग रहे लोग’..

179

तमिलनाडु के त्रिपुर में लगातार हिंदी भाषियों पर हमले हो रहे हैं. इस घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि लगातार हिंसा की घटना से मुंगेर जिला के भी कई मजदूर भय के साए में जीने को विवश हैं. दरअसल तमिलनाडु के त्रिपुर में एक बिहारी टोला है, जिसे छोटा असरगंज के रूप में जाना जाता है. यहां मुंगेर के असरगंज के कई लोग रहकर काम करते हैं. लेकिन, इन दिनों व्याप्त हिंसा के दौरान त्रिपुर से असरगंज लौटने का सिलसिला भी अब शुरु हो गया है.

हमले होने से वहां दहशत का माहौल कायम

दरअसल त्रिपुर से लौटे असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा निवासी सतनारायण पंजियारा के पुत्र 19 वर्षीय रोशन कुमार ने बताया कि त्रिपुर में हमारे कॉलोनी के आस-पास हिंदी भाषियों पर अभी हमले नहीं हो रहे हैं. लेकिन, कुछ ही दूरी पर हिंदी भाषियों पर लगातार हमले होने से वहां दहशत का माहौल कायम है. इसलिए वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए अपना घर असरगंज लौट गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here