प्रयागराज में इस जगह पे रखा जायेगा , Atiq Ahmed और उनके भाई असरफ को

320
Atiq ahmad

माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई असरफ को 28 मार्च को प्रयागराज के कोर्ट में पेश होना है। क्योकि उमेश पल अपहरण केस में सजा सुनाई जाएगी।

रिपोर्ट की माने तो अतीक अहमद को किसी भी पल गुजरात जेल से निकला जा सकता है। इसके लिए पुलिस ने सारी चार्ज शीट तैयार कर ली। इसके लिए पुलिस ने दो वैन भी साथ में लाया गया है। पूरी तरीके से कड़ी सुरक्षा अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जायेगा। प्रयागराज कोर्ट में अतीक यह अहमद को उमेश पल के अपहरण और राजू पल हत्या कांड में कोर्ट का फैसला आएगा।

अतीक अहमद को पूरी सुरक्षासे लेन की रूट मैप तैयार हो चुका है पुलिस ने इस बाद की जानकारी दी है। बाकि कोर्ट का क्या फैसला आने के बाद बाद ही पता चलेगा की क्या हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here