मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बनी अटल टनल के पास लोगों की लापरवाही और रैश ड्राइविंग के वजह से अब सड़क हादसे होने लगे हैं.
टलन के अंदर सेल्फी लेने, ओवरटेक, ओवरस्पीडिंग के चलते जहां उद्घाटन के अगले दिन ही हादसा हुआ था. वहीं, टनल के मुख्य द्वार के पास पुल के साथ एक आलू से भरा ट्रक भी गाड़ी पर पलट गया था.
टनल के उद्घाटन के 72 घंटों में यहां तीन तीन हादसे हुए हैं. हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन चालकों की लापरवाही जरूर सामने आ रही है. इस दौरान अटल टनल के अंदर-बाहर 4 हादसे रिपोर्ट हुए हैं. दो हादसे अंदर 2 और 2 हादसे बाहर पेश आए हैं.
दरअसल, टनल के अंदर ओवरटेकिंग और टनल से पहले शानदार सड़क होने के चलते यहां वाहनों की गति काफी तेज है. इस वजह से हादसे हो रहे हैं.
अटल टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्लू पुलिस ने अब पलचान से साऊथ पोर्टल औऱ टनल में 35 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए हैं.
अटल टनल रोहतांग के अंदर बिना किसी कारण के गाड़ी रोकना मना है, इसकी अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार स्थापित किए गए हैं.
बीआरओ अटल टनल के चीफ इंजीनियर केपी पुरशोथमन ने बताया कि टनल के अंदर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए और हुडदंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तय स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड में टनल के अंदर वाहनों को दौड़ा रहे हैं.
बता दें कि अटल टनल के रख-रखाव तथा साफ सफाई को देखते हुए टनल रोजाना सुबह 9 से 10 और शाम को 4 से 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जा रहा है. टनल में पैट्रोल,डीजल और गैस सिलेंडर से भरी गाडियों को जाने की अनुमित नहीं है.