ASEAN-India Summit: 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी – महामारी, अंतर्राष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

    144
    pm modi on Digital Universities in India

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 अक्टूबर को होने वाले 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से 28 अक्टूबर को जुड़ेंगे। पीएमओ ने जानकारी दी कि ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

    इन मुद्दों पर होगी चर्चा
    18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कोरोना महामारी, अंतर्राष्ट्रीय विकास, व्यवसायों और अन्य मुद्दों पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और वाणिज्य, कनेक्टिविटी और शिक्षा व संस्कृति सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा होगी। कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी मंथन होगा।