अरुण गोयल ने भारत के नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया

175
ARUN GOEL

पूर्व IAS अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा सरकार ने एक प्रेस बयान में की। सुशील चंद्र इस साल मई में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था। अरुण गोयल की चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे।

शनिवार शाम को कानून मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अरुण गोयल, आईएएस (सेवानिवृत्त) को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।’ 1985 बैच के पंजाब कैडर के आइएएस अधिकारी रह चुके अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पैनल में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here