इस दिवाली, बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल-भुलैया 3’ सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार हैं। 1 नवंबर को रिलीज़ हो रही इन फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखे जाएं तो दोनों ही फिल्में फैंस के बीच अपनी पकड़ बना रही हैं। कार्तिक आर्यन की ‘भूल-भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में बाजी मार ली है, जबकि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को बड़े मल्टीप्लेक्स में अधिक स्क्रीनिंग मिली है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की तैयारी और अब तक का बॉक्स ऑफिस अपडेट।
‘भूल-भुलैया 3’ की दमदार शुरुआत
‘भूल-भुलैया 3’ को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है, जिसमें अब तक करीब 1790 शो बुक हो चुके हैं। कुल 28,454 टिकट्स की बिक्री के साथ फिल्म ने पहले ही 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म दिवाली की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें दर्शकों को रोमांच और हंसी का मेल देखने को मिलेगा।
‘सिंघम अगेन’ की स्क्रीनिंग और बुकिंग का हाल
रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और सलमान खान जैसे बड़े सितारे हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग में फिल्म अभी तक उतनी तेजी नहीं पकड़ सकी है, फिर भी बड़े मल्टीप्लेक्स में इसे 56% स्क्रीनिंग मिली है, जबकि ‘भूल-भुलैया 3’ को 46% स्क्रीन मिली है। फिलहाल ‘सिंघम अगेन’ के 403 शो बुक हुए हैं और 2,293 टिकट्स बिक चुकी हैं, जिससे फिल्म ने लगभग 7.7 लाख रुपये की एडवांस कमाई की है।
स्क्रीनिंग की बढ़त किसे?
‘सिंघम अगेन’ की स्क्रीनिंग में PVR-INOX जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स की हिस्सेदारी प्रमुख है, जिससे इसे बड़े शहरों में व्यापक पहुंच मिल रही है। वहीं, ‘भूल-भुलैया 3’ को स्वतंत्र सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अधिक स्क्रीनिंग मिल रही है। इस प्रकार, दोनों फिल्मों ने अपनी-अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने का अलग तरीका अपनाया है।
स्टार कास्ट की दमदार लाइनअप
‘सिंघम अगेन’ में एक्शन और स्टंट्स के शौकीन दर्शकों के लिए अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, और सलमान खान जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में भारी-भरकम एक्शन के साथ रोहित शेट्टी का ट्रेडमार्क स्टाइल देखने को मिलेगा। दूसरी ओर, ‘भूल-भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार हास्य और हॉरर का भरपूर तड़का लगाएंगे। फिल्म का संगीत और कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को बांधे रखेगी।
किस फिल्म की होगी दिवाली पर जीत?
जहां ‘भूल-भुलैया 3’ एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत कर चुकी है, वहीं ‘सिंघम अगेन’ अपने मल्टीस्टार कास्ट और अधिक स्क्रीनिंग के बलबूते पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश में है। दिवाली पर सिनेमाघरों में यह जंग जबरदस्त होने की उम्मीद है, और दोनों फिल्मों को बेहतरीन ओपनिंग मिलने की संभावना है।
इस दिवाली, सिनेमाघरों में जाकर पता चलेगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी – रोमांच और हंसी का डबल डोज ‘भूल-भुलैया 3’ या एक्शन और धमाके का पावरहाउस ‘सिंघम अगेन’।