बिग बॉस में अर्चना और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास के बीच हुई हाथापाई !

119
archana
archana

टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 में सोमवार को कुल 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए नॉमिनेशन में विकास, प्रियंका चौधरी, निमृत कौर, सुबुल, शलीन भनोट, श्रीजीता डे और टीना दत्ता है इसके बाद घर में एक नए मेहमान की एंट्री हुई पहली बार घर में एक पालतू कुत्ता पहुंचा जिसके साथ घरवाले मस्ती करते दिखाई दिए शो का नया प्रोमो आया है वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम विकास एक दूसरे से भिड़ गए और जहां एक तरफ अर्चना अपनी बातों से सभी को हसाती रहती हैं वही वह पंगे लेने में भी कम नहीं है अब उनके लेटेस्ट लड़ाई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बन कर पहुंचे विकास के साथ हुई

दरअसल विकास और अर्चना कि यह लड़ाई किचन में काम करने के दौरान हुई अगर अर्चना किचन में हो तो किसी दूसरे के लिए काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है विकास से चुहलें पर चाय के लिए पानी चढ़ाया था अर्चना कहती हैं की चाय का पतीला उधर रखो दूसरे बर्तन रखने के लिए कहती हैं जब विकास मना करते हैं तो वो लड़ाई करने लगती हैं इसी पर रखा गर्म पानी से भरा बर्तन उठा कर फेंक देती हैं दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है लेकिन घर के सदस्यों ने संभाल लेते हैं

फिलहाल घर में नई लड़ाई नया कैप्टन चुनने के लिए हो रही है अब्दु जैसे ही स्टेज पर आते हैं वह कहते हैं स्वागत नहीं करोगे हमारा आगे अब्दु कहते हैं कप्तान को फेयर रहना चाहिए और मैं तो पहले से फेयर हूं फिर शिव स्टेज पर आते हैं मराठी में अपनी बात रखते हैं इसके बाद एमसी स्टैंड का नंबर आता है और वो कहते हैं तुम लोगों को जिसको भी वोट देने का है उसको दे दो लेकिन मेरे को हार मांगता मेरे को जीतने के बाद वह फूलों का हार मिलता है ना मेरे को वह मांगता अब यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट घर का अगला कैप्टन बनेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here