पश्चिम बंगाल: कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग, अनुब्रत मंडल ने दिलीप घोष को बताया ‘खतरनाक वायरस’, BJP नेता बोले, बन रहा है वैक्सीन

475

पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आते देख सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को ‘खतरनाक वायरस’ बताया है। वहीं घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में टीएमसी के अब गिनती के दिन रह गए हैं और केंद्रीय एजेंसियां अनुब्रत और उनकी पार्टी के सदस्यों के लिए वैक्सीन बना रही हैं। 
तृणमूल में आने का न्यौता भी दिया।

शनिवार को एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की बीरभूम इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने दिलीप घोष को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने की निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष एक खतरनाक वायरस हैं, उनके जैसा वायरस राज्य में कोई नहीं है। मंडल ने कहा कि दिलीप घोष टीएमसी से जुड़ें और हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के साथ काम करें।

मंडल ने यह भी कहा कि अगर दिलीप घोष हमारी पार्टी से जुडेंगे तो कार्यकर्ता उन्हें स्वीकार करेंगे, लेकिन चूंकि वह एक खतरनाक वायरस हैं, इसलिए उन्हें पहले गोबर से सैनिटाइज करना होगा। 

इस पर दिलीप घोष ने जवाब देते हुए कहा कि अनुब्रत मंडल को ऐसे बयान देने के लिए ही जाना जाता है। वह लंबे समय से ऐसे बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा लगता है उन्होंने हद पार कर ली है। घोष का मानना है कि जैसे ही विधानसभा के चुनाव नजदीक आएंगे तो अनुब्रत मंडल की आवाज भी धीमी हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अनुब्रत मंडल ने कहा था कि अगर मैं बीरभूम में कदम रखूंगा तो ड्रम की बीट्स से मेरी आवाज नीचे कर देंगे लेकिन इस दौरान मैं कई बार बीरभूम पहुंच गया हूं और अगले तीन से चार दिनों में फिर जाने वाला हूं। 

इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश महासचिव सयतन बसु ने दुर्गापुर में कहा था कि वायरस के साथ तृणमूल कांग्रेस के हर नेता को केंद्रीय एजेंसियों की ओर से टीका लगाया जाएगा। इन नेताओं के लिए प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो वैक्सीन तैयार कर रही हैं।