हिंदू संगठन का ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने वाले को 51 हज़ार का इनाम..

430
bhn
bhn

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर अपने विवादास्पद बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं कई जगह उनका विरोध शुरू हो चुका है तो आगरा में उनके खिलाफ एक तालिबानी ऐलान सामने आया है आगरा में मौर्य के खिलाफ संकेतिक शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज किया गया है इस विरोध के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेताओं ने मौर्य की जीभ काट कर लाने वाले को 51000 का चेक देने का ऐलान किया है यहीं नहीं रुका इससे भी दो कदम आगे एक और ऐलान किया गया कि अगर मौर्य आगरा आते हैं तो जूतों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा।

मौर्य की संकेतिक शव यात्रा निकाली

दरअसल मौर्य के रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद से ही यूपी के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रामबाग चौराहे से लेकर जमुना पुल तक मौर्य की संकेतिक शव यात्रा निकाली महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाटनी का हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को लेकर एक नेता इतना बड़ा विवादित बयान दे दिया इसके विरूद्ध खोलने को तैयार नहीं है हम ऐसे नेता को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे भविष्य में मौर्य आगरा आए तो महासभा जूतों से उनका स्वागत करेगी।