पाकिस्तान में फूटा व्यापारियों का गुस्सा कहा- बैंक क्लियर नहीं कर रहे पेपर..

160
pak
pak

पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत चरमराई हुई है वहां विदेशी मुद्रा की भारी कमी है इस वजह से स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान साख पत्र यानी लेटर ऑफ क्रेडिट क्लियर नहीं कर रहा है साख पत्र क्लियर नहीं होने से करीब डेढ़ महीने से कंटेनरओ की निकासी नहीं हो पा रही है कंटेनर पोर्ट पर ही अटके पड़े हैं इससे व्यापारी गुस्से में हैं गुरुवार को कराची के व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर एसबीपी बैंक के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

शहर के लकड़ी बाजार की सभी दुकानें बंद

दरअसल बैंकों के रुख के खिलाफ कराची टिंबर मरचेंट्स ग्रुप की अपील पर व्यापारियों ने शटर डाउन हड़ताल शुरू की इस वजह से शहर के लकड़ी बाजार की सभी दुकानें बंद रही ऑल सिटी ट्रेंस यूनियन और ऑल पाकिस्तान टिंबर टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष शरजील गोपालानी ने कहा कि लकड़ी के 700 कंटेनर 45 दिनों से बंदरगाह पर निकासी का इंतजार कर रहे हैं गोपालानी के हवाले से कहा है कि 2000 और कंटेनर समुद्री मार्ग पर हैं और भी पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने गुरुवार को कराची में एक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया व्यापारियों ने इस दौरान डॉलर दो और लकड़ी व्यापार बचाओ के नारे लगाए फिलहाल पाकिस्तान में करीब 1 महीने का ही विदेशी मुद्रा भंडार शेष रह गया है