America के प्रतिबंध के बावजूद North Korea ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल

226
ballistic missile
ballistic missile

North Korea ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है. उसने ट्रेन से दो गाइडेड मिसाइल दागी हैं. इस बात की जानकारी सरकारी मीडिया ने शनिवार को दी. America के नए प्रतिबंधों के बावजूद तानाशाह किम जोंग उन हथियारों की टेस्टिंग से तनिक भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ये महीने में लगातार तीसरा ऐसा परीक्षण है. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उसने शुक्रवार की शाम दो कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च होने का पता लगाया है. उत्तर कोरिया ने America पर ‘उकसाने’ का आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद ही मिसाइल परीक्षण किया.

प्योंगयांग की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा है, ‘ये परीक्षण रेलवे रेजिमेंट की कार्रवाई प्रक्रियाओं की दक्षताओं की जांच करने के लिए किए गए हैं.’ इससे पहले उत्तर कोरिया ने ट्रेन से ही सितंबर 2021 में मिसाइल दागी थीं. केसीएनए का कहना है, ‘शुक्रवार को किए गए परीक्षण से मिसाइल की तेज गति और लक्ष्य को भेदने की दर का पता चलता है.’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘देशभर की ट्रेनों में मिसाइल दागने के लिए संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम स्थापित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है.’