George Soros News : स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरब पति को एक बार में जवाब दे कर ये कहा की , लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार और हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गलत इरादों के सामने सर नहीं झुकायेंगे।
Smriti Irani News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जॉर्ज सोरोस पे सीधा निशाना साधते हुए कहा की , भारत के लोकतंत्र को ध्वस्त करने की एक साजिश है। स्मृति ईरानी ने आगे कहते हुए कहा की जॉर्ज सोरोस का नंबर वन निशाना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है , जॉर्ज सोरोस प्रधान मंत्री को हटा कर अपनी सरकार लाना चाहते है , जो उनके इशारों पर उनके लिए काम करे।
केंद्रीय सरकार ने कहा की ये जॉर्ज सोरोस की चल है लोकतंत्र को ध्वस्थ करने की , सबको पता है ये फंडिंग किस वजह से और किस किस तरीके से देते है।
सोरोस ने साधा निशाना मोदी पर
सोरोस ने अपने बयान में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हु कहा की , हम अपनी विदेशी ताकतों के आधार पर के ऐसी लोकतंत्र का निर्माण करेंगे जो भारत के लोकतंत्र के साथ उनके हितो की भी संरक्षण करेगी। केंद्र सरकार ने कहा की हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है आगे भी हराएंगे।
जॉर्ज सोरोस ने क्या कहा
जॉर्ज सोरोस ने हालही में अडानी के मुद्दे पर बात की और कहा की इस मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र शांत है , ये एक गंभीर मुद्दा है और उन्हें विदेशी निवेशक के साथ संसद में पूछे गए हर एक सवाल का जवाब देना चाहिए। जॉर्ज सोरोस ने ये भी कहा की ये मुद्दा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ सरकार पर कम कर देंगी। सोरोस को लोकतान्त्रिक परिवर्तन की उम्मीद है।
“Modi is silent on the subject, but he will have to answer questions.”
— Bloomberg (@business) February 17, 2023
Billionaire investor George Soros urges Indian PM Narendra Modi to respond to questions regarding the turmoil surrounding Gautam Adani’s business empire, calling them “close allies” https://t.co/yYRkWExWL2 pic.twitter.com/VDiWNzLn2q