अमेरिका में दो छोटे विमानों में हुई टक्कर, 3 लोगों की मौत

115
two small planes collide
two small planes collide

अमेरिका के कोलोराडो की राजधानी डेनवर से एक बड़े हादसे की खबर है. शनिवार को दो छोटे विमान की बीच हवा में टक्कर हो गई है. इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई है. बोल्डर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक हवाई जहाज में सवार दो लोग मलबे में मृत पाए गए और दूसरे विमान में सवार व्यक्ति का शव उस विमान के मलबे में एक अलग स्थान पर मिला है. माउंटेन व्यू फायर रेस्क्यू जो इस क्षेत्र में कार्य करता है, ने तीन मौतों की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने भी इलाके में कुछ सड़कों को बंद कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ टक्कर स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह नौ बजे से ठीक पहले हुई है. फिलहाल पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की गई है. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि वह कोलोराडो के लॉन्गमोंट के पास सेसना 172 और सोनेक्स जेनोस विमान के बीच टक्कर की जांच कर रहा है. लॉन्गमोंट डेनवर से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) उत्तर में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here