अंबानी-अदानी में हुआ ‘नो पोचिंग’ करार, एक दूसरे के कर्मचारी को नहीं देंगे नौकरी

190
ambani-adani no poaching agreement
ambani-adani no poaching agreement

भारत के दो सबसे रईस आदमियों में से गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने आपस में ‘नो पोचिंग’ करार किया है। इसके तहत अडानी ग्रुप्स के कर्मचारी ना तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में नौकरी कर सकेंगे और ना ही मुकेश अंबानी की कंपनी में काम कर चुके कर्मचारियों को अडानी ग्रुप्स हायर करेगी। यह करार इस साल मई से लागू है और दोनों कंपनियों से जुड़े सभी कारोबार के लिए है। मीडिया रिपोर्ट में यहसूचना दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप्स या रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अब तक इस करार से जुड़े सवाल के जवाब नहीं दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट में यहसूचना दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप्स या रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अब तक इस करार से जुड़े सवाल के जवाब नहीं दिए गए हैं। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच एग्रीमेंट की वजह से लाखों कर्मचारियों के लिए रास्ते बंद हो गए हैं। रिलायंस के 3.80 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। वहीं, अडानी समूह के भी हजारों कर्मचारी मुकेश अंबानी की किसी कंपनी में नौकरी नहीं कर पाएंगे।