ट्विटर और मेटा के बाद अमेजन भी करेगा छंटनी, 10000 कर्मचारियों को निकाल सकता है बाहर

187

अमेजन हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के पिछले कुछ महीने प्रोफिटेबल नहीं रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी कुछ लागत में कटौती जैसे उपायों को भी लागू कर सकती है. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक कंपनी इस सप्ताह की शुरुआत में 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर सकती है. अगर छंटनी की यही संख्या रहती है तो अमेजन के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा.

अमेजन के दुनियाभर में 1.6 मिलियन कर्मचारी हैं और अगर 10 हजार छंटनी की जाती है तो यह कंपनी के कुल कार्यबल का 1 फीसदी भी नहीं होगा. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी में कटौती अमेजन की डिवाइस यूनिट पर केंद्रित होगी, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और ह्यूमन रिसोर्सेज डिवीजन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद, कंपनी के भीतर अन्य अवसरों की तलाश में कुछ अनप्रोफिटेबल यूनिट में कर्मचारियों को आगाह किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here