इलाहाबाद विश्विद्यालय में छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश, फीस वृद्धि को लेकर यूनिवर्सिटी में चल रहा है प्रदर्शन

198
allahabad university fee hike protest
allahabad university fee hike protest

यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। बुदवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को काबू में किया। उसे आत्मदाह करने से रोका गया।

सूचना के अनुसार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि होने के कारण छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन के तहत बुधवार को यूनिवर्सिटी के छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र फीस वृद्धि के विरोध में गैस सिलेंडर और पाइप लेकर छत पर चढ़ा हुआ है और छत पर खड़ा होकर आत्मदाह करने की दी धमकी दे रहा है। पुलिस वाले उसे काबू करने की कोशिश कर रही है। जैसे-तैसे पुलिस ने छात्र को रोका।

संतोष कुमार मीणा, SP सिटी, प्रयागराज ने बताया किपुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। तथ्य आधारित जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय से भी बातचीत की जा रही है, दोनों पक्ष में आपसी संवाद से मामला सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here