अलीगढ़ : प्रेम विवाह के बाद पत्नी बना रही धर्म परिवर्तन का दबाव, पीड़ि‍त पति पहुंचा थाने..

64

यूपी के अलीगढ़ में प्रेम विवाह करने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का एक मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी एवं उसके परिवार के लोग मुस्लिम धर्म अपनाने का जबरन दबाव बना रहे हैं. धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का वीडियो भी आया सामने आया है. वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस से बातचीत कर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों को बेहद नागवार गुजरने लगी

दरअसल जानकारी के अनुसार, अकराबाद थाना इलाके के गांव फरीदपुर के रहने वाले अजय नाम के युवक ने 3 महीने पहले पड़ोस की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की खुशबू नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के बाद दोनों अपने परिवारों को बिना बताए फरार हो गए थे. धीरे-धीरे दोनों के परिवार में नजदीकियां बढ़ी और अजय अपनी पत्‍नी खुशबू को लेकर गांव में ही रहने लगा. यह बात मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों को बेहद नागवार गुजरने लगी. उस दौरान इस शादी का गांव में विरोध भी हुआ था. लड़की के पिता की तहरीर पर प्रेम विवाह के दौरान मुकदमा भी अपहरण की धाराओं में दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद लड़की और लड़के को पुलिस ने बरामद करने के बाद कोर्ट में 164 के बयान कराए थे. बयान में खुशबू ने खुद कहा था कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से इसके साथ रहना चाहती हूं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह सब कुशल रह रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here