आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों में आते ही फैंस का दिल जीत चुकी है. संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की है,ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने तो ये भी बताया कि आलिया की ये फिल्म कोरोन औऱ लॉकडाउन के बाद से ऐसी तीसरी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. आलिया की गंगूबाई ने ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए जुटाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो गई है- 24.5 करोड़ रुपए. इसी के साथ ही माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म आने वाले दिनों में कुछ और धमाल जरूर मचाएगी.
आलिया फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म थिएटर्स पर आने के बाद से ही सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई थीं कि पहले दिन आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी क्या कमाल दिखाएगी. ऐसे में पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई बटोरने के बाद भी क्या ‘गंगूबाई’ का ये आंकड़ा लंबे वक्त तक मेंटेन रह पाएगा? सबके मन में यही सवाल है.
बता दें, ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म पैंडेमिक टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने 26 ,29 करोड़ रुपए कमा कर पहले पायदान को संभाला. दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ रुपए के साथ कब्जा जमाया था. वहीं अब तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रुपए के साथ आ खड़ी हुई है.
आलिया भट्ट फिल्म में गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ के किरदार में नजर आती हैं. गंगा जो कि मुंबई जाकर हिरोइन बनने के सपने देखती हैं, लेकिन हिरोइन बनने का सपना दिखा कर गंगा के साथ कुछ ऐसा होता है जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होता. गंगा का प्रेमी ही उसे चंद पैसों के लिए बेच देता है. फिर गंगूबाई बनकर गंगा नए सिरे से अपना जीवन शुरू करती है. गंगू अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित करती हैं. वह 4000 औरतों और बच्चों के हक की लड़ाई लड़ती हैं.