अक्षय कुमार ने अपनी फीस में की भारी बढ़ोतरी, अब हर फिल्म के लिए लेंगे 135 करोड़

232
Akshay Kumar
Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री में हाइयेस्ट पेड माने जाते हैं। 52 साल की उम्र में एक के बाद एक उन्हें कई फिल्में ऑफर हो रही हैं। ऐसे में अक्षय ने अपनी फीस बढ़ा दी है। खबर है कि 2022 में रिलीज होने वाली हर फिल्म के लिए वो 135 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे।

अक्षय की खासियत ये हैं कि वो कम समय में जल्द से जल्द फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेते हैं, उनकी फिल्में हिट भी रहती हैं। मार्केट में अक्षय की डिमांड के चलते प्रोड्यसर्स भी उन्हें ही फिल्मों में लेने के लिए अप्रोच करते हैं। ऐसे में खिलाड़ी ने फैसला किया है कि वो अब ज्यादा फीस वसूलेंगे।

खिलाड़ी कुमार को जी भी फिल्म ऑफर की जाती है, वो खुद बा खुद उसकी डिमांड को देखते हुए उसकी फीस बढ़ा देते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कोरोना की वजह से फिल्मों की रिलीज डेट में हुए बदलाव से उनकी कई फिल्में अटक गई हैं। अभी उनकी कई फिल्में तैयार हैं और कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसके लिए वो 117 करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं। अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी बनकर तैयार है। कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को फिलहाल सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा। अक्षय की कई और फिल्में जैसे पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बेल बॉटम और राम सेतु 2021 में रिलीज हो सकती हैं।