अक्षय कुमार ने अब गुटखा विज्ञापन करने से किया इंकार,सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांगी माफी

399
Akshay Kumar
Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को लोगों से जितना प्यार व सम्मान मिलता है, उसे व भली-भांति निभाना पसंद करते हैं. एक्टर भी अपने फैंस को उतना ही चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि उन्हें नाराज न करें. इसका बात का जीता जागता उदाहरण उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में दिया है.दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलाइची से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन में नजर आए थे. विमल इलाइची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकु उत्पाद भी बेचता है. ऐसे में फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्टर की कड़ी आलोचना की थी. अब उसी एंडोर्समेंट को लेकर अक्षय ने अपने चाहने वालों से माफी मांगी है.

अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस को नेक काम में दान करूंगा. हालांकि ब्रांड आगे भी एड को एयर करता रहेगा. जब तक की मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल सीमा पूरी नहीं हो जाती, लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं सोच समझकर अपने आगे के विकल्पों को चुनूंगा. इसके बदले मैं आप सभी से आपके प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा’. सोशल मीडिया पर अब अक्षय का यह माफीनामा काफी वायरल हो रहा है. जहां तक बात फैंस के माफ करने की है तो उनके कमेंट से यह जाहिर हो रहा है कि एक्टर द्वारा ब्रांड की फीस किसी नेक काम में दान करने की बात जानकर सभी खुश हैं. बात करें अक्षय के वर्क फ्रंट की तो, उन्हें हाल ही में कृति सेनन और अरशद वारसी के साथ ‘बच्चन पांडे’ फिल्म में देखा गया था. वहीं आने वाले समय में वह मिशन सिंड्रैला, राम सेतु, गोरखा और सेल्फी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.