अक्षय कुमार ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का दूसरा ट्रेलर किया जारी

330
hindustan ka sher
hindustan ka sher

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. इस ट्रेलर में पृथ्वीराज चौहान की साहस और वीरता को दिखाया गया है। अक्षय एक डायलॉग बोलते हैं, ‘शरण में आए हुए की रक्षा करना हिंदू का धर्म है और मैं अपने रक्त की अंतिम बूंद तक धर्म का पालन करूंगा।‘

इस ट्रेलर को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि “सत्य और सम्मान के लिए महायुद्ध | देखे सम्राट पृथ्वीराज चौहान -आखिरी हिंदू सम्राट अभी! हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान 3 जून को अपने नजदीकी थिएटर में ही देखे.