अजय देवगन ने कहानी को याद दिलाने वाला ‘दृश्यम-2’ का टीज़र किया जारी

246
drishyam 2
drishyam 2

अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 का टीजर जारी कर दिया गया है. 1 मिनट 22 सेकेंड के इस टीज़र में ‘दृश्यम’ के पहले भाग की झलक आपको देखने को मिलेगी और आप एक बार फिर से 2 और 3 अक्टूबर के फेर में फंस जाएंगे. इस छोटे से टीज़र ने प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और साथ ही एक बार फिर से ऑडियंस इसका दिल थाम कर वेट कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत पिछले पार्ट के साथ ही शुरू होती है. इसके बाद विजय सलगांवकर का रिकॉर्डिंग वाला बयान आता है, जिसमें विजय अपना कन्फेशन रिकॉर्ड कर रहा होता है.

टीजर साझा करते हुए अभिनेता अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को.