टाइगर के बाद अब Pathaan मिलाएंगे वार के मेजर कबीर से हाथ?

62
bhn
bhn

शाहरुख खान की फिल्म Pathaan में सलमान खान की एंट्री किसी सुपर सरप्राइस से कम नहीं थी ऐसी खबरें तो थी कि Pathaan के जरिए शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ आ सकते हैं लेकिन ट्रेलर में टाइगर की झलक नहीं मिलने से यह उम्मीद थोड़ी धुंधली पड़ गई थी लेकिन यह कहना होगा कि Pathaan में सलमान खान की एंट्री ने इस फिल्म को एक जबरदस्त पुश जरूर दिया है।

इसे भी पढ़े : दशहरा का टीज़र देख भूल जाएंगे लोग पुष्पा? एसएस राजामौली ने की तारीफ

दरअसल फिल्म वॉर में आशुतोष राणा ने कर्नल लूथरा का रोल प्ले किया था अब दिलचस्प बात यह है कि Pathaan में भी आशुतोष कर्नल लूथरा के ही किरदार में नजर आए हैं और उनका लुक भी हूंबहू वैसा ही रखा गया है इतना ही नहीं फिल्म Pathaan में कर्नल लूथरा कई बार मेजर कबीर का जिक्र करते नजर आते हैं स्पाईवर्ष मैं रितिक रोशन की एंट्री की संभावनाएं इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि एक तरफ जहां फिल्म वॉर के राइटर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे वही Pathaan का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने ही किया है ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि अपकमिंग फिल्म में हमें टाइगर पठान और कबीर एक साथ नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here