जुम्मे की नमाज़ के बाद कानपुर में सड़को पर कटा बवाल, पुलिस पर भी हुआ पथराव

614
kanpur violence
kanpur violence

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद के बारे में दिए गए बयान के विरोध में आज बाजर बंद रखने का ऐलान किया गया था। इस बीच पुलिस बल सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज भी अदा की गई। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास बााजर बंद कराने को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू होई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे।

पत्थरबाज़ी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन तंग गलियों से रह-रहकर पत्थरबाजी अभी भी हो रही है। पुलिस जिधर जाती है उधर थम जाता है पथराव लेकिन हटते ही फिर से पत्थरबाजी शुरू हो जा रही है।

गौरतलब है कि आज पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी कानपुर देहात के दौरे पर हैं.