अफगानिस्तान: नए साल पर काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के बाहर विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

205
Afganistan

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में एक सैन्‍य अड्डे पर भीषण धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अफगानिस्‍तान की टोलो न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि सैन्‍य एयरपोर्ट के गेट पर हमला हुआ है। तालिबानी गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता अब्‍दुल नाफी टक्‍कूर ने बताया कि सुबह में काबुल के सैन्‍य हवाई अड्डे पर विस्‍फोट हुआ है। प्रवक्‍ता ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं या घायल हैं।

तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्‍दुल मोबिन साफी ने तखार में इस बात की पुष्टि की कि यह हमला हुआ था। उन्‍होंने कहा कि यह बम एक स्‍थानीय प्रशासन के कर्मचारी के डेस्‍क के नीचे रखा गया था। ईरान की खम्‍मा प्रेस ने यह जानकारी दी है। अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद पिछले कुछ समय में हमले काफी बढ़ गए हैं। अफगानिस्‍तान में कई धमाके हुए हैं और पाकिस्‍तानी राजदूत को तो जान से मारने की कोशिश की गई थी। सोमवार को एक विस्‍फोट में उत्‍तरी बदख्‍शान प्रांत में एक विस्‍फोट हुआ था जिसमें पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्‍य घायल हो गए थे।