हाथरस केस: आरोपी संदीप का केस लड़ेंगे हरियाणा के वकील मोहित वर्मा, कई हाईप्रोफाइल मामलों में कर चुके हैं पैरवी

232

हाथरस कांड के आरोपियों में से एक का केस रोहतक के एडवोकेट मोहित वर्मा लड़ेंगे. यह पहला मौका नहीं है जब एडवोकेट वर्मा रेप के आरोपियों का केस लड़ेंगे. उनका दावा है कि इससे पहले वह रेप के दो हाईप्रोफाइल केस लड़ चुके हैं. इतना ही नहीं सेना की जासूसी करने के आरोप में जेल गए एक युवक का भी केस लड़ चुके हैं. इसके अलावा गुरुग्राम के एक बड़े स्कूल में एक छात्र की हत्‍या के आरोपी कंडक्टर का केस भी मोहित लड़ चुके हैं.

रोहतक के रहने वाले एडवोकेट मोहित वर्मा क्रिमिनल लॉयर है. उनका दावा है कि हाल ही में उनकी बात हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप के पिता से हुई थी. इस मुलाकात के बाद ही उन्‍होंने इस केस को लड़ने का फैसला किया. मोहित वर्मा का कहना है कि अभी वह पहले सीबीआई द्वारा केस अपने हाथ में लेने का इंतज़ार कर रहे हैं. जैसे ही सीबीआई केस अपने हाथ में लेगी वह आरोपी संदीप की तरफ से खड़े हो जाएंगे.

एडवोकेट मोहित वर्मा ने दावा किया कि अगर एक तरफा कहे जाने वाले और पहले से ही आरोपियों को दोषी कहे जाने वाले केस की बात करें तो ऐसे मैं कई केस लड़ चुका हूं. जिसमें सबसे ज़्यादा चर्चित केस एक तो गुरुग्राम के एक बड़े स्कूल में हुए एक छात्र के मर्डर का केस था. पहले दिन से ही बस कंडक्टर को दोषी मान लिया गया था.