आदित्य नारायण बन गए पापा, गायक ने पत्नी श्वेता संग तस्वीर डाल शेयर की खुशखबरी

351
aditya narayan become father
aditya narayan become father

गायक आदित्य नारायण और श्वेता नारायण के घर नया मेहमान आ चुका है. जी हां, आदित्य नारायण ने खुद इस खुशखबरी को अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है. सिंगर ने अपनी और अपनी पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शेयर की है जिसमें कैप्शन में आदित्य ने लिखा है- ‘श्वेता और मैं आप लोगों को बताते हुए बहुत अच्छा फील कर रहे हैं, हम आपसे अपनी खुशी शेयर करना चाहते हैं कि हमें ईश्वर ने 24 फरवरी 2022 को बेटी दे है.’

आदित्य ने ये खुशखबरी अपनी शादी की एक तस्वीर के साथ फैंस संग शेयर की है. तस्वीर में आदित्य श्वेता के माथे पर सिंदूर लगाते दिख रहे हैं. ये फोटो आदित्य और श्वेता के फेरों के बाद की है. इस तस्वीर को देखने और खबर के बारे में जानने के बाद फैंन और तमाम सेलेब्स इस जोड़े को मुबारकबाद दे रहे हैं.

आदित्य नारायण ने जैसे ही इस गुड न्यूज का ऐलान किया, फैंस सिंगर को बधाइयां देने लगे. एक फैन ने कहा- मुबारक हो आदित्य भाई. तो किसी ने कहा- भैया और भाभी को बधाई हो बधाई. तो कोई बोला- टचवुड ऐसे ही सदा बने रहो. फैंस के अलावा तमाम सेलेब्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी आदित्य को कमेंट बॉक्स पर मुबारकबाद देना शुरू कर दिया. सिंगर तुलसी कुमार ने आदित्य को सबसे पहले विश किया और रेड हार्ट इमोजी के साथ कहा- ‘कॉन्ग्रेचुलेशन्स’.

सिंगर नीति मोहन ने भी अपने फेलो आदित्य को बधाई देते हुए कहा- ‘मुबारक हो श्वेता और आदित्य माता पिता बन गए. तुम सभी को बहुत प्यार.’ सुगंधा मिश्रा ने भी कमेंट करके कहा- वॉव मुबारक हो, गॉड ब्लेस लाइक एंजल. शिवम महादेवन ने भी आदित्य और श्वेता को मुबारकबाद दी और कहा- ‘कॉन्ग्रेचुलेशन आप दोनों को.’ संदीप सिंह ने कहा- चलो मैं अब चाचू बन गया. अनुष्का सेन ने भी कपल को बधाई दी.