तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा परिवार वालों ने एक बयान जारी कर तुनीषा के दोस्तों और फॉलोअर्स को या जानकारी दी बीते शनिवार को तुनीषा सीरियल अलीबाबा दास्ताने के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी पुलिस ने बताया कि को एक्टर शीजन खान से ब्रेकअप के बाद तुनीषा ने यह कदम उठाया 15 दिन पहले शीजन और तुनीषा का ब्रेकअप हुआ था आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान अभी पुलिस कस्टडी में है
दरअसल तुनीषा के परिवार वालों ने सोमवार की शाम को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा हमारी प्यारी तुनीषा शर्मा बड़े दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि तुनीषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को हमें छोड़ कर चली गई हम चाहते हैं कि सभी लोग आए और देवगत आत्मा के लिए आखिरी प्रार्थना करें तुनीषा का अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा रोड श्मशान घाट में किया जाएगा दोपहर 3:00 बजे से अंतिम संस्कार शुरू होगा।