एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा का दोपहर तीन बजे होगा अंतिम संस्कार..

99
suicide
suicide

तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा परिवार वालों ने एक बयान जारी कर तुनीषा के दोस्तों और फॉलोअर्स को या जानकारी दी बीते शनिवार को तुनीषा सीरियल अलीबाबा दास्ताने के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी पुलिस ने बताया कि को एक्टर शीजन खान से ब्रेकअप के बाद तुनीषा ने यह कदम उठाया 15 दिन पहले शीजन और तुनीषा का ब्रेकअप हुआ था आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान अभी पुलिस कस्टडी में है

दरअसल तुनीषा के परिवार वालों ने सोमवार की शाम को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा हमारी प्यारी तुनीषा शर्मा बड़े दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि तुनीषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को हमें छोड़ कर चली गई हम चाहते हैं कि सभी लोग आए और देवगत आत्मा के लिए आखिरी प्रार्थना करें तुनीषा का अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा रोड श्मशान घाट में किया जाएगा दोपहर 3:00 बजे से अंतिम संस्कार शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here