सोनम कपूर ने पहली बार बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट, सामने आई फ़ोटोज़

550
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर आने वाले कुछ महीनों में नन्हा सदस्य आने वाला है. फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक सोनम और आनंद अब मम्मी-पापा बनने वाले हैं. सोनम कपूर करीब 4 महीने की गर्भवती हैं और हाल ही में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट के लिए पोज दिया. पोस्ट पर सोनम को ढेर सारी बधाई संदेश मिल रहे हैं.

सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 8 मई, 2018 को हुई थी. शादी के चौथे वर्ष पहली बार सोनम कपूर और आनंद पैरेंट्स बनने वाले हैं. इससे पहले भी सोनम कपूर ने पति आनंद के साथ एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. अब ताजा तस्वीरों में साफ-साफ सोनम कपूर अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को सोनम में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. हालांकि आनंद आहूजा उनके साथ नजर नहीं आ रहे हैं.

इस स्पेशल फोटोशूट के लिए सोनम ने शाही पोशाक पहना हुआ है. साथ ही बैकग्राउंड में भी शाही सामान रखे नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर को हाथीदांत साड़ी पहना हुआ है. इसक साथ उन्होंने मोतियों का हार पहना हुआ है. अभिनेत्री ने अपने बालों को खुला छोड़ दिया और बड़े गोल झुमकों में बहुत सुंदर लग रही हैं. पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारे भी कमेंट कर रहे है. बता दें कि सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैन के लिए अलग-अलग पोस्ट करती रहती हैं.