KRK के निशाने पर आए आमिर खान, एक्टर को लेकर किया बड़ा दावा..

81

यूं तो केआरके अक्सर बॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधते नजर आते हैं। मगर, कई बार अचानक वह उन्हीं स्टार्स की तारीफ कर सबको हैरान कर देते हैं। एक बार फिर केआरके का कुछ यही अंदाज देखने को मिला है। केआरके अपने एक ट्वीट की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

एक्टर्स एक्शन कॉमर्शियल फिल्में कर रहे

दरअसल, केआरके इस बार ट्वीट कर आमिर खान की तारीफ करते नजर आए हैं। केआरके ने लिखा, ‘आमिर खान हमेशा वह करते हैं, जो वह करना चाहते हैं। वह दूसरे सितारों की नकल नहीं करते। वह जोया अख्तर के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, मतलब वह कुछ नॉन कॉमर्शियल कर रहे हैं, जबकि बाकी एक्टर्स एक्शन कॉमर्शियल फिल्में कर रहे हैं। ऐसे में इंतजार करिए और देखिए कि शायद आमिर खान फिर दमदार वापिसी करें।’ आपको बतादें ये वही केआरके हैं जिन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जमकर आमिर खान बुराई की थी। मगर, अब वही केआरके दावा कर रहे हैं कि आमिर एक बार फिर धांसू वापसी कर सकते हैं। केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स काफी भड़के हुए हैं और जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here