देश में कम हुए कोरोना के मामले – 24 घंटे में आए 937 नए केस

176
Corona Update
Corona Update

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 937 केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 937 रही। कोरोना के कुल मामलें बढ़कर 4,46,61,516 हो गई है । वहीं सक्रिय मामले घटकर 14,515 हो गए।

24 घंटे में सक्रिय केस में 324 की गिरावट आई है। अब यह कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है।