बंगाल के नवनिर्वाचित सभी 77 भाजपा विधायकों को मिलेगी केंद्र की तरफ से सुरक्षा, बढ़ती हिंसा के चलते लिया फैसला

197

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केद्र सरकार के मुताबिक बंगाल में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि बंगाल में भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पर लगातार हमले हो रहे हैं इसलिए सरकार को इस तरह के फैसले लेने पड़े हैं।

बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर हुआ था हमला
कुछ दिन पहले ही बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में मंत्री की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मुरलीधरन ने हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था। उन्होंने वाहन पर हमले का वीडियो फुटेज भी जारी किया था जिसमें देखा जा सकता है कि उनके वाहन पर लाठियों से हमला किया जा रहा है।