दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 3.75 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 10.78 लाख हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.81 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं।
विश्व में अब 82.87 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जिनमें 68,774 की हालत गंभीर है। इस बीच, संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित तीसरा बड़े देश ब्राजील में भी मृतकों का आंकड़ा 1.50 लाख पार कर गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में शनिवार को 559 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,50,198 हो गया। अमेरिका के बाद दूसरा देश है, जहां संक्रमण ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान ली है। देश में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 26,749 मामले सामने आए। वहीं, ब्रिटेन, रूस, स्पेन और फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। ब्रिटेन सोमवार को नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकता है।
नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को खुद को सेल्फ-क्वारंटीन करने की घोषणा की। भारतीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय राजदूत ने यह कदम नेपाल के पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उठाया है। भट्टराई का कोविड टेस्ट शनिवार को किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
भारतीय दूतावास के प्रवक्ता अभिषेक दुबे ने कहा, राजदूत क्वात्रा ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है, क्योंकि उन्होंने भी भट्टराई के साथ हाल ही में मुलाकात की थी। दुबे ने कहा, हालांकि राजदूत का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और उनके अंदर अभी तक संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया है।