27 Years OF Hum Aapke Hain Kaun : 90 के दशक की सबसे खूबसूरत फिल्म ने पूरे किये 27 साल – आइये जानते है फिल्म से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

612

सूरज बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke hain Kaun) को रिलीज हुए आज 27 साल पूरे हो गए हैं. 27 साल के बाद भी इस फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है. फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सलमान खान (Salman Khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), आलोक नाथ, मोहनिश बहल, रीमा लागू लीड रोल में नजर आए थे. यह 90 के दशक की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है. फिल्म में एक शादीशुदा जोड़े और दो परिवारों की कहानी दिखाई गई है.

हम आपके हैं कौन एक फिल्म नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी है. इस फिल्म से जिंदगी के कई लेसन सीखने को मिलते हैं. आज फिल्म के 27 साल पूरे होने पर हम आपको इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताते हैं. जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

1- हम आपके हैं कौन फिल्म अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की साल 1982 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म नदिया के पार का मॉर्डन वर्जन है.

2- डायरेक्टर और राइटर सूरज बड़जात्या को यह फिल्म लिखने में 2 साल का समय लगा था. उन्होंने शुरुआत के 5 महीने तो दूसरी मैंने प्यार किया लिखने में निकाल दिए थे. उसके बाद उन्होंने हम आपके हैं कौन लिखना शुरू की थी.

3-हम आपके हैं कौन पहली हिंदी फिल्म थी जिसमे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी.

4-प्रेम के किरदार के लिए आमिर खान मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद सलमान खान को ये फिल्म ऑफर की गई थी. सलमान उस समय अपने करियर के बुरे वक्त से गुजर रहे थे तो उन्होंने हम आपके हैं कौन साइन कर ली थी.

5-हम आपके है कौन को अल्ट्रा स्टिरियो ऑप्टिकल साउंड में रिलीज किया था. ऐसा बेहतर ऑडियो -विजअल अनुभव के लिए किया गया था. जिन सिनेमाघरों में ये सिस्टम नहीं था उसमें मेकर्स ने फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया था.

6-गाने जूते दो पैसे दो का म्यूजिक पार्ट राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म मैने प्यार किया के गाने कबूतर जा जा और आजा शाम होने आई से लिया गया था.

7-हम आपके है कौन की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर फेशियल पैरालिसिस से पीड़ित हो गए थे. जिसे कवरअप करने के लिए उन्होंने फिल्म में शोले का शराबी वाला सीन शूट किया था.

8- माधुरी दीक्षित को हम आपके हैं कौन के में निशा का किरदार निभाने के लिए करीब 3 करोड़ फीस दी गई थी. जो सलमान खान की फीस से ज्यादा थी.

9- इस फिल्म को पूरा होने में लगभग 4 साल का समय लगा था. इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई थी.

10- आलोक नाथ के किरदार के लिए पहले राजेश खन्ना को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस किरदार के लिए मना कर दिया था.