हथियार लेकर दिलीप जोशी के घर के बाहर खड़े हैं 25 लोग, पुलिस के पास आया कॉल..

129

टीवी के चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि दिलीप को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल गई थी। इस कॉल में कहा गया था कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं।

गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शहर में पहुंच गए

1 फरवरी को नागपुर कंट्रोल रूम को एक अनजान व्यक्ति ने कटके नाम से कॉल किया था। शख्स ने बोला था कि दिलीप जोशी जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हैं, उनके घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक एवं हथियार लेकर खड़े हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन एवं धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ाने की बात उस कॉल में कही गई थी। कॉलर ने बोला था कि उसने कुछ लोगों को बातें करते हुए सुना है कि यह 25 लोग मुंबई में इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शहर में पहुंच गए हैं। नागपुर कंट्रोल रूम में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया तथा मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर इसकी तहकीकात आरम्भ हुई।