पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 64553 नए मामले, 1007 मौतें, कुल मामले 24.61 लाख के पार हुए

284

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है. वहीं, देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. साथ ही देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोरोना की मृत्यु दर अभी 1.95 फीसदी है. केंद्र सरकार का लक्ष्य इसे 1 फीसदी के नीचे लाना है. देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.60% पर चल रहा है. यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 7.60 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं. वैसे 13 अगस्त को अबतक के सबसे ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है. 13 अगस्त को एक दिन के भीतर 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई है. वहीं महामारी शुरू होने से लेकर 13 अगस्त की तारीख तक 2,76,94,416 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here