वाराणसी में 20 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, इनमें से 94.27 फीसद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके

176
corona update today

दिसंबर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि का क्रम जारी है। शुक्रवार को जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार का आंकड़ा पार कर गया। बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से प्राप्त 2654 जांच रिपोर्ट में 90 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 65 व अस्पताल में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 94.27 फीसद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 840 यानी केवल 4.18 फीसद मरीज हैं। कोविड हास्पिटल बीएचयू में इलाज के दौरान चेतगंज निवासी 54 वर्षीय, चौक निवासी 76 वर्षीय व गोला गली-चौक निवासी एक 52 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 329 हो गया है, जो कुल संक्रमितों का महज 1.63 फीसद है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो संक्रमण दर में 0.84 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

तीन दिसंबर को 3525 सैंपल की जांच में 2.52 फीसद यानी 89 व दस दिसंबर को 2654 सैंपल में 3.39 यानी 90 संक्रमित मिले। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए विभाग ने कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग व सर्विलांस कार्य को पूरी क्षमता के साथ करने का निर्देश दिया है।

वहीं मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए घर-घर सर्विलांस अभियान चलाकर गंभीर रोगों मसलन-श्वांस संबंधी, कैंसर, बीपी, मधुमेह आदि के मरीजों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। उन्हें बिना वजह या बिना सुरक्षा इंतजाम बाहर निकलने से मना किया जा रहा है। साथ ही परिवार को जागरुक कर संक्रमण के प्रभाव में आने से बचाया जा रहा है।