नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 मरीजों का हुआ इलाज..

75

कल्ली पश्चिम गांव में निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को पूर्व प्रधान के कार्यालय पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कल्ली के पूर्व प्रधान जगन्नाथ ने किया। जिसमें 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर का आयोजन गैलक्सी आई केयर द्वारा किया गया। इसमें सर्वाधिक नेत्र की जांच करवाने महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे।

शिविर का आयोजन समाजसेवी अमन प्रधान के खास प्रयासों से हुआ

दरसअल आंखों की जांच डॉ. सुनील के द्वारा की गई। वहीं सामान्य बीमारियों की जांच डॉ. संजीत सिन्हा और डॉ अनूप, डॉ पूजा, डॉ प्रियंका द्वारा की गई। जिसमें मरीजों का परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन समाजसेवी अमन प्रधान के खास प्रयासों से हुआ। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से मुन्नालाल, रमाकांत त्रिपाठी, शिवा मिश्रा सिद्धार्थ, हेमंत, सत्यम, शेखर, वीके सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here