Lucknow Zoo : 102 साल पुराना लखनऊ चिड़ियाघर कुकरैल में होगा शिफ्ट – जानवरों को मिलेगा शांत वातावरण

131
Lucknow News

लखनऊ के चिड़ियाघर को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी सरकार ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव मंजूरी के बाद नए चिड़ियाघर पर काम होना शुरू होगा। कुकरैल में बनने वाले चिड़ियाघर लगभग 150 एकड़ में फैला होगा। 350 एकड़ में नाइट सफारी का भी निर्माण होगा। निर्माण होने के बाद पुराने चिड़ियाघर से 1000 से अधिक जानवरों को शिफ्ट किया जायेगा। सरकार ने यह पहल, ट्रैफिक व शोर शराबा को देखते हुए लिया है। नए चिड़ियाघर में जानवरों को शांत वातावरण मिलेगा।

लखनऊ चिड़ियाघर को कुकरैल क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। यहां 150 एकड़ में चिड़िया घर और 350 एकड़ में नाइट सफारी बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि ध्वनि प्रदूषण समेत कई कारण हैं, जिनकी वजह से चिड़ियाघर को कुकरैल में शिफ्ट किया जा रहा है।