शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, सेंसेक्स में 372 अंकों का उछाल, निफ्टी 11300 पार

205
share market closing
share market closing

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और एचडीएफसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, कोटक बैंक के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया. कारोबार के शुरुआती दौर में बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 317.68 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 38,358.25 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) सूचकांक 92.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 11,306.10 अंक पर पहुंच गये.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा चार प्रतिशत से अधिक चढ़कर सबसे आगे रहा. इसके अलावा लार्सन एण्ड टुब्रो, आईटीसी, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त रही. इसके विपरीत मारुति, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया में गिरावट का रुख रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 15.12 प्रतिशत यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,040.57 अंक और निफ्टी 13.90 अंक यानी 0.12 प्रतिशत ऊंचा रहकर 11,214.05 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 397.32 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से लिवाली की. एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग और सोल के शेयर बाजारों में बढ़त रही जबकि टोक्यो में सोमवार को अवकाश रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here