रिकॉर्ड स्तर के बाद आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 46000 से नीचे, निफ्टी में भी 40.60 अंकों की गिरावट

425
Sensex opening

कल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.08 अंक नीचे 45,999.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.60 अंकों की गिरकर 13,488.50 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 494.99 अंक ऊपर पहली बार 46 हजार के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 136.15 अंक की तेजी के साथ 13529.10 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 254.48 अंक ऊपर 45862.99 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी की शुरुआत 74.60 अंकों की तेजी के साथ 13467.60 के स्तर पर हुई थी। इसके बाद कारोबार के दौरान तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। 

आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, मारुति, सन फार्मा, सिप्ला और नेस्ले इंडिया के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।