राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, दावेदारी का किया ऐलान

319
Rajasthan cm ashok gehlot
Rajasthan cm ashok gehlot

कांग्रेस प्रेजिडेंट पद को लेकर सीएम अशोक गहलोत की दावेदारी को लेकर आखिकार सारा विभ्रान्ति खत्म हो गयी है। राजस्थान के सीएम ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है की वह पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उनके इस घोषणा के बाद सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें इस बारे में राहुल गांधी से कई बार बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं बनेगा.

सीएम ने आगे बताया कि यह तय है कि मैं अध्यक्ष पद चुनाव लड़ूंगा , जो हालात देश के हैं उसके लिए विपक्ष का मज़बूत होना बहुत जरूरी है और उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तारीख पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तारीख तो मैं अभी जाकर पक्की करूंगा. बता दें कि यह पहली बार है जब अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात की पुष्टि की है. गहलोत ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह कभी भी राजस्थान से दूर नहीं रहेंगे और राज्य के लिए काम करते रहेंगे.