खतरा देखते हुए google ने लांच किया अपना चैटबॉट , क्या टक्कर दे पायेगा ChatGpt को

433

हालही में मार्केट में लांच हुए AI चैटबॉट chatgpt की चर्चा जोरो शोरो पर है। इसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। ऐसा कोई भी प्र्श्न नहीं जिसका उत्तर chatgpt न दे पाए। एक्सपर्ट का तो ये भी मानना है आने वाले वक़्त में chatgpt , गूगल को खत्म कर देगा।

इस बात के खतरे को देखते हुए गूगल ने अपना चैटबॉट BERD लांच किया है , गूगल का कहना है की ये चैटबॉट पूरी तरीके से LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग ऐप्लिकेशन) पे बेस्ड होगा। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने सोशल मीडिया पर बताते हुए कहा की हम पिछले दो सालो से चैटबॉट पर काम कर रहे है , ये पूरी तरीके से अपनी इंटेलिजेंस और कैपिबिलिटी पर पूरी तरीके से खरी उतरी है।

किसको मिलेगा Berd की सर्विस

अभी फ़िलहाल berd अपने फीडबैक के स्टेज पे है और सिर्फ कुछ चुने हुए लोगो को इसका एक्सेस मिलेगा। अपने टेस्टिंग फेज के ख़तम होने के बाद ये पूरी तरीके से आम जनता के लिए अवेलेबल हो जाएगी।

क्या सच में खत्म हो जायेगा गूगल

एक्सपर्ट की माने तो दिनों में chatgpt शायद गूगल को कड़ी टक्कर दे सकता है लेकिन खत्म नहीं कर सकता। क्योकि google बहुत बड़ी टेक कंपनी उसके खुद के भी चैट बॉट है जो की आपके सेअर्चेस को इम्प्रूव कर रहे है।