इंटर मिलान को 3 -2 से हराकर सेविया ने रिकॉर्ड छठी बार जीता यूरोपा लीग का खिताब

348

स्पेनिश क्लब सेविया ने शनिवार को एक रोमांचक फाइनल में इटैलियन क्लब इंटर मिलान को 3-2 हराने के साथ ही रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग खिताब अपने नाम कर लिया।सेविया की तरफ से लुक डी जोंग ने 2 गोल जागे जबकि स्पेनिश क्लब को को एक गोल रोमेलु लुकाकू के आत्मघाती गोल की वजह से मिला। वहीं, इंटर मिलान के लिए रोमेलु लुकाकू और डिएगो गोडिन ने 1-1 गोल किया।

सेविया सबसे ज्यादा यूरोपा लीग का खिताब जीतने वाली टीम हैं। इससे पहले सेविया 2006, 2007, 2014, 2015, 2016 और 2017 ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। दिलचस्प बात ये हैं कि सेविया अब तक जितने यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंची है उसने खिताब जीतकर ही दम लिया है।

सेविया के बाद सबसे ज्यादा खिताब जीतने में इंटर मिलान, लीवरपूल, युवेंट्स और एटलेटिको मैड्रिड का नंबर आता है जिन्होंने 3-3 बार यूरोपा लीग की ट्रॉफी जीती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here