हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 718 नए मामले आए, वहीं 3 की मौत

372
corona update today

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26197 के पार हो गया है। करीब 5192 सक्रिय मामले हैं। अब तक 20603 मरीज ठीक हो चुके हैं। 378 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 718 नए मामले आए थे। वहीं, शिमला जिले में भी रिकॉर्ड 169 मामले सामने आए।

प्रदेश में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। डीडीयू अस्पताल में शिमला के 92 वर्षीय और 76 वर्षीय दो संक्रमित बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के चाचा की घर पर मौत हो गई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव थी। वहीं, चंबा जिले में पुखरी, डलहौजी, समोट, पांगी, चैरी और किहार ब्लाॅक ने कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं।