हरियाणा में कोरोना के, 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, सरकार कुछ पाबंदियां सख्ती से लागू करने की तैयारी में

660

हरियाणा में कोरोना वायरस एक बार फिर कड़े तेवर दिखा रहा है। राज्‍य में कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण मौतों की संख्‍या फिर बढ़ गई है और लोग काफी संख्‍या में इससे संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार कुछ पाबंदियां सख्ती से लागू करने की तैयारी में है। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर कोरोना के केस कम नहीं हुए तो नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 25 लोगों की मौत हो गई। इस दौराना काेराेना वायरस (Corona virus) से संक्रमित 3104 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्‍य में कोराेना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20 हजार 150 पर पहुंच गई है। इस दौरान 2508 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

हरियाणा में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 12 हजार 355 पर पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 90 हजार 67 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान फरीदाबाद में पांच, रोहतक में चार, झज्जर और गुरुग्राम में तीन – तीन, हिसार, रेवाड़ी, सिरसा और फतेहाबाद में दो-दो तथा अंबाला और नूंह में एक – एक मरीज की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटों में फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 881, गुरुग्राम में 793, हिसार में 288, सोनीपत में 162 और रोहतक में 107 नए संक्रमित मिले, जबकि चरखी दादरी में सबसे कम सात मरीज मिले हैं। फिलहाल 4819 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पाजिटिव रेट भी 6.85 फीसद पर पहुंच गया है।

राज्‍य में रिकवरी रेट 89.50 फीसद है। 63 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी एक लाख 22 हजार 543 पर पहुंच गया है। कोरोना से 2138 (पुरुष 1472 व महिला 665) मौतों से मृत्युदर 1.01 फीसद पर पहुंच गई है।