सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई 1.53 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी

153

बीते हफ्ते देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीते हफ्ते इन कंपनियों में से सबसे अधिक फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। बता दें कि बीते हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,019.46 अंक या 2.26 फीसद का उछाल आया है।

बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के एम-कैप में इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के एम-कैप में कमी आई है।

बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 43,596 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,57,714 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 37,434 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 12,71,438 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 21,557 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 10,44,457 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,798 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 3,80,247 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीते हफ्ते इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 12,096 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 4,95,401 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 9,031 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,55,529 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में भी 8,988 करोड़ रुपये बढ़ोत्तरी हुई और यह 4,13,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, भारती एयरटेल का एम-कैप बीते हफ्ते में 5,537 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 2,74,987 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इसके विपरीत बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1,919 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे यह 2,91,839 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का एम-कैप भी 1,624 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,61,122 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।