सर्राफा बाजार में सोना 485 रुपये और चांदी हुई 2081 रुपये सस्ती, जल्द से जल्द चेक करें नए रेट्स

176
gold price today
gold price today

दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई है. दरअसल, वैश्विक बाजार में पीली धातु की कीमतों में कुछ दिन से कमजोरी देखने को मिल रही है. लिहाजा इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 485 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज 2000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का रुख लगातार तीसरे दिन जारी है. अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से विदेशी बाजारों में सोने के दाम 2 फीसदी गिरकर 1862 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है. इसीलिए घरेलू बाजार में सोना खरीदना सस्ता हुआ है. चार दिनों में सोना अब तक लगभग ₹2,500 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. पिछले सत्र में सोना 950 रुपये प्रति दस ग्राम तक फिसला था, जबकि बुधवार को चांदी का भाव 4.5% या 2,700 प्रति किलोग्राम लुढ़क गया था

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले स्पॉट गोल्ड का भाव 485 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली को दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यूरोप में आर्थिक गतिविधियों पर डॉलर की मजबूती भारी पड़ रही है. यही कारण है कि सोने की कीमतों में कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है.